BHAGALPUR: अपराधियों ने भागलपुर में घर से सामने एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद फरार हो गए.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उर्दू बाजार निवासी चिरंजीवी उर्फ धुरी यादव को अपराधियों ने घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दिया. घटना भागलपुर के तातारपुर थाना इलाके के उर्दूबाजार की है.
अपराधियों ने शाम के वक्त इस घटना को अंजाम दिया है. चिरंजीवी उर्फ धुरी यादव काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के महामंत्री थे. घटना के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.