पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरी, मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरी, मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

DESK : पुडुचेरी में अल्पमत में आई कांग्रेस की नारायणसामी सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने में फ़ैल साबित हुई है. आज स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी सरकार के पास अब बहुमत नहीं है जिसके बाद सीएम वी. नारायणसामी ने डिप्टी गवर्नर तमिलिसाई साउंडारराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 


आपको बता दें कि पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस के पास मात्र 9 विधायकों के अलावा 2 DMK और एक निर्दलीय विधायक यानी कि मात्र 12 विधायकों का समर्थन है जबकि विधानसभा में बहुमत के 14 विधायकों का समर्थन जरूरी है. हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी दावा करते रहे कि उनके पास निर्वाचित विधायकों में से बहुमत है लेकिन उनका दावा फेल साबित हुआ और अब मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा है. 


वी. नारायणसामी ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने, मेरी सरकार के मंत्रियों, कांग्रेस और डीएमके के सभी विधायकों और निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है और उपराज्यपाल से इसे स्वीकार करने की मांग की गई है. आपको बता दें कि सत्ताधारी गठबंधन के 6 विधायकों ने विश्वास मत से पहले इस्तीफा दे दिया था, जिसमें रविवार को दो विधायकों ने इस्तीफा दिया.