PATNA : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 8 अगस्त को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है। 8 अगस्त को पश्चिम बंगाल पूरी तरह से बंद रहेगा और इस वजह से बिहार से चलने वाली है जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को देखते हुए वहां से बिहार को लेकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनका नाम और तारीख इस तरह है।
1. दिनांक 08.08.2020 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल
2. दिनांक 08.08.2020 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल
3. दिनांक 07.08.2020 को नई दिल्ली से खुलने वाली 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल
4. दिनांक 08.08.2020 को हावड़ा से खुलने वाली 02301 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल
5. दिनांक 08.08.2020 को हावड़ा से खुलने वाली 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल
6. दिनांक 07.08.2020 को नई दिल्ली से खुलने वाली 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल
7. दिनांक 08.08.2020 को कोलकाता से खुलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल
8. दिनांक 10.08.2020 को अमृतसर से खुलने वाली 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल
9. दिनांक 06.08.2020 को जोधपुर से खुलने वाली 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल
10. दिनांक 08.08.2020 को हावड़ा से खुलने वाली 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल
11. दिनांक 06.08.2020 को बीकानेर/मेड़ता रोड से खुलने वाली 03112 बीकानेर/मेड़ता रोड-हावड़ा स्पेशल
12. दिनांक 10.08.2020 को हावड़ा से खुलने वाली 03111 हावड़ा-मेड़ता रोड/बीकानेर स्पेशल