प्रशांत किशोर की यात्रा स्थगित: 11 जून से फिर शुरू होगी जन सुराज यात्रा, जानिए क्या है वजह?

प्रशांत किशोर की यात्रा स्थगित: 11 जून से फिर शुरू होगी जन सुराज यात्रा, जानिए क्या है वजह?

PATNA: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज पदयात्रा ब्रेक लग गया है. उन्होंने जन सुराज यात्रा स्थगित कर दिया है. आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पैर में दर्द है, खराब सड़कों पर हर दिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलने के कारण से मुझे मसल टियर की समस्या हो गई है. इसलिए अभी 10 से 15 दिन के लिए यात्रा को स्थगित कर रहा हूं. वही उन्होंने कहा कि अगर आगे मेरी स्थिति और नहीं बिगड़ी तो 11 जून से फिर से यात्रा शुरू करने की कोशिश करूंगा. डॉक्टर्स ने कहा कि खराब सड़क की वजह से मेरे बाएं पैर का मसल फट गया है.


बता दें 200 से ज्यादा दिनों से ज्यादा यानी 2 अक्टूबर 2022 को प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू की थी. इस क्रम में  वे लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से मिलते हे थे. उनका ज्यादातर ध्यान ग्रामीण इलाके पर था जहां पर लोगों से बातचीत भी कर रहे थे.


इस पदयात्रा के बीच प्रशांत किशोर लोगों से जाति और धर्म के आधार पर वोट नहीं देने की बात कह रहे थे. अपने इलाके की समस्याओं के आधार पर वोट देने और अपने बीच से एक साफ सुथरे और ईमानदार व्यक्ति का चुनाव करने की अपील कर रहे थे.


प्रशांत किशोर की पदयात्रा अब तक लगभग 2500 km से अधिक की दूरी तय कर चुकी थी. जहां पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी पदयात्रा और शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली होते हुए दो दिन पहले समस्तीपुर जिले में पहुंची है.