PATNA: लालू के समर्थन में बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला था। बीजेपी पर प्रियंका गांधी के हमले के बाद अब लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद ने आज तक बीजेपी से हाथ नहीं मिलाया। बीजेपी से हाथ मिलाकर गुंडा, मवाली और बड़का झूठा पार्टी नहीं बनना था।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि यह सच है कि बीजेपी और आरएसएस के सामने जो सिर नहीं झुकाता उसको सिर कलम कराना पड़ता है। जो आदमी बीजेपी के सामने सिर कलम कराने का काम नहीं करते हैं उसे जेल भेजने का काम बीजेपी करती है। जो लोग इनके सामने घुटना नहीं टेकेगा उसका सिर कलम कर दिया जाता हैं। बीजेपी का तानाशाही उत्तर प्रदेश में साफ झलकती है। बीजेपी केंद्र में हिटलर की तरह काम कर रही है।
गौरतलब है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को हाल ही में चारा घोटाला के एक अन्य मामले में दोषी ठहराया गया था। जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू के समर्थन में बीजेपी पर हमला बोला था कि लालू यादव को राजनीति के चलते परेशान किया जा रहा है। जो उनके सामने झुकता नहीं है उसे हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने यह ट्वीट किया कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
पटना में पत्रकारों ने पूछा की लालू जी ने आज तक बीजेपी से हाथ नहीं मिलाया लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया। इस पर क्या कहेंगे? पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि क्या जरूरत है बीजेपी से हाथ मिलाने की। लालू जी ने आज तक हाथ नहीं मिलाया। बीजेपी से हाथ मिलाकर गुंडा, मवाली और झुठा बनेगा क्या? युवाओं को 19 लाख रोजगार नहीं दे पाए इनसे नौजवानों को हाथ मिलाने से क्या फायदा? हमलोग सामाजिक न्याय, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण जी के विचारों पर चलने वाले लोग हैं।