DESK : प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल आइकॉन है. इस नाम को किसी पहचान की जरुरत नहीं. अपने काम से उन्होंने देश और दुनिया में मुकम्मल पहचान बने है. इस पहचान के बदौलत उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने जीवन पर एक किताब ‘अनफिनिश्ड’ लिखी है जिसने पिछले 12 घंटे में अमेरिका (यूएस) की बेस्ट सेलर लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
मल्टीटैलेंटेड प्रियंका चोपड़ा ने इस किताब के जरिए लिखने में भी अपना हाथ आजमा लिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इस उपलब्धि को खुद अपने फैंस के साथ साझा किया है. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी किताब के बेस्ट सेलर होने की जानकारी दी है.
यूएस के टॉप 10 बुक्स ने लिखा कि पिछले 24 घंटे में यूएस की बेस्ट सेलर्स में नंबर 1 पर प्रियंका चोपड़ा जोनस की किताब ‘अनफिनिश्ड’ है. इसपर अपना आभार जताते हुए प्रियंका ने लिखा- 'सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें यूएस में पिछले 12 घंटों में नंबर 1 तक पहुंचाया. उम्मीद करती हूं आपको किताब पसंद आएगी’. इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है, जिनसे गुजर कर आज उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.