1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Oct 2019 09:03:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : समस्तीपुर से जीत दर्ज करने वाले प्रिंस राज को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कमान मिल सकता है. आज लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है, जिसमें प्रिंस राज को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही पार्टी के विस्तार को लेकर कई ऐलान किया जाएगा.
बता दें कि गुरूवार को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रिंस राज को मिली जीत से उत्साहित चिराग पासवान ने कहा था कि प्रिंस में हर वो योग्यता है जिससे वो पार्टी में बड़ा पद संभाल सकते हैं. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बाद हुई है और पार्टी में भी प्रिंस राज के कद को लेकर चर्चा की गई है. प्रिंस राज को पार्टी में बड़ा कद मिल सकता है.
पहले ही यह तय किया गया था कि समस्तीपुर के चुनाव परिणाम तय करेंगे कि संगठन में किसकों क्या जिम्मेदारी मिलेगी. गुरूवार को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद आज लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान आज पार्टी ऑफिस में पार्टी के विस्तार की घोषणा कर सकते हैं.