प्राइमरी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल

प्राइमरी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल

PATNA: प्राइमरी शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर पटना से आ रही है। बीपीएससी ने डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस रिजल्ट को लेकर संशय बनी हुई थी कि आज जारी होगा या नहीं लेकिन बुधवार की देर शाम बिहार शिक्षक बहाली में प्राइमरी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 


पहली से पांचवी कक्षा तक के जारी रिजल्ट को बीपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बता दें कि बीएड और डीएलएड के अभ्यर्थियों ने पहली से पांचवी कक्षा का शिक्षक बनने के लिए परीक्षा दी थी। 79 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। जिसमें करीब 3 लाख 80 हजार बीएड पास अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वही करीब  3 लाख 70 हजार डीएलएड परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। 


बता दें कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने बीएड के रिजल्ट पर रोक लगा रखी है इसलिए सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट जारी किया गया है। प्राइमरी शिक्षक परीक्षा में डीएलएल पास 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। वही करीब 7 हजार सीटे खाली रह गया है। जिसे अगली बहाली में एड किया जाएगा। 


बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि आरोप और उठते सवालों के बीच आयोग ने महज 60 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है। इतना भी नहीं पास हुए अभ्यर्थियों का जिला आवंटन का भी लिस्ट तैयार कर लिया गया है। बीएड अभ्यर्थियों पर शायराना अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि जिसने दर्द दिया, वही दवा भी देंगे। 


बीएड अभ्यर्थी का रिजल्ट फिलहाल होल्ड किया गया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उनके रिजल्ट पर बीपीएससी फैसला लेगी। फिलहाल डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। 72,419 प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट आ गया है जिसे आप बीपीएससी की बेवसाइट पर देख सकते हैं।