Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश
1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Tue, 15 Jun 2021 02:19:54 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: कहते हैं प्यार वह है जिसे पाने के जुनून में लोग किसी हद तक गुजर जाते है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद में सामने आया है जहां पहली नजर में हुआ इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी-युगल एक दूसरे से मिले बगैर नहीं रह पाए। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके मामा के घर तक पहुंच गया। जहां दोनों को साथ देख परिजनों ने जब पूछताछ की तब पता चला कि दोनों के बीच पिछले साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक दूसरे से मिले बगैर नहीं रह सकते और यही कारण था कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ननिहाल तक पहुंच गया। बातें सुनने के बाद परिजनों ने मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी।
पहले नजरें मिली फिर इश्क हुआ इश्क धीरे-धीरे परवान चढ़ा और प्रेमी-युगल प्यार में इस कदर पागल हो गये कि बिना मिले रहना मुश्किल हो गया। प्रेमिका जब अपने ननिहाल चली गयी तब प्रेमी उससे मिलने वहां भी पहुंच गया। जहां दोनों को साथ में देख लड़की के मामा ने रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर में हिन्दू रिति रिवाज के साथ दोनों की शादी करायी गयी।
बताया जाता है कि सिमरा थाना के अजनिया गांव की रहने वाली प्रीति अपने मामा के घर बैरिया बभंडीह आई हुई थी। इधर गया जिले के छकरबंधा बरहा गांव निवासी अजय पासवान का पुत्र विक्रम अपनी प्रेमिका से मिलने बैरिया पहुंच गया। बताया जाता है कि लड़की का गांव अंजनिया में युवक का ननिहाल है। जहां दोनों के बीच पिछले सालभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवक के बैरिया आने की भनक लड़की के मामा को लग गई थी। जब लड़की के मामा ने दोनों को साथ देखा तब युवक को पकड़कर पूछताछ की तब प्रेम-प्रसंग होने की बात का पता चला। लड़की ने भी इस बात को स्वीकारा। दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की बात कर रहे थे। जिसके बाद दोनों के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई और आनन-फानन में सतबहिनी मंदिर के प्रांगण में दोनों की शादी रचायी गयी।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मंदिर बंद होने के कारण मंदिर के बाहर ही भगवान को साक्षी मानकर प्रेमी युगलों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया और जीने मरने की कसमें खायी। हालांकि शादी के दौरान लड़का पक्ष से कोई भी मौजूद नहीं था। लड़की के परिजनों ने बताया कि फोन पर लड़का के माता-पिता से बात हुई थी। घर दूर रहने के कारण वे शादी में शामिल नहीं हो सके।