प्रेमिका के घर पकड़ाया प्रेमी, शर्म के मारे भाग गया पाकिस्तान

प्रेमिका के घर पकड़ाया प्रेमी, शर्म के मारे भाग गया पाकिस्तान

DESK: प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था, लेकिन इस दौरान दोनों को मिलते हुए प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया. इस शर्म के कारण उसने बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया. यह मामला राजस्थान के बाड़मेर की है.


पोल खुलने का था डर

प्रेमी को डर हो गया कि कही उसकी पोल परिवार के सामने खुल न जाए. जिसके कारण उसने बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने का फैसला कर लिया. प्रेमी बाड़मेर के कुम्हारो का टीबा का रहने वाला है. उसका नाम सज्जन है. उसका पड़ोस की रहने वाली एक युवती के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.


पाकिस्तान में मिला

बिजराड़ पुलिस पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर 2020 को युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था. उससे डर हो गया कि उसके परिजनों से शिकायत होगी. जिसके कारण वह भाग गया. जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने काफी खोजने के बाद नहीं मिला तो परिवार वालों ने पुलिस के सामने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है किउनकालड़का पाकिस्तान बॉर्डर पार कर गया हो, क्योंकि गांव बॉर्डर से काफी लगा हुआ है. पाकिस्तान में पाबनी गांव में उनके रिश्तेदार भी रहते हैं. रिश्तेदारों ने कॉल कर बताया कि बॉर्डर पार करने के दौरान एक युवक को पकड़ा गया है. जिसके परिजनों ने बाड़मेर के एसपी से संपर्क किया. एसपी ने बीएसएफ से पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने इस मामले को उठाने का अनुरोध किया. जिसके बाद पता चला कि वह पाकिस्तान की जेल में युवक है. उससे वापस लाने के लिए कानून प्रक्रिया की जा रही है.