1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Tue, 12 Dec 2023 10:53:15 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई में मंगलवार की सुबह सवेरे एक साथ दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में एक युवक और युवती शामिल हैं। एकसाथ दो शव मिलने की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम में असफल होने के बाद दोनों ने अपनी जान दे दी है।
दरअसल, जमुई में प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हो गया है। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया निवासी प्रमोद कुमार का गुगुलडीह निवासी बबिता कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे को जी जान से चाहते थे लेकिन परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। परिजनों की बेरूखी के बाद दोनों सोमवार को अचानक घर से लापता हो गए और मंगलवार को दोनों का शव झाझा-रजला रेलखंड के सतीघाट दुधीजोर पुल के पास मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।