प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, लड़की के पिता ने घटना को दिया अंजाम

प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, लड़की के पिता ने घटना को दिया अंजाम

DESK:  प्रेमी और प्रेमिका ने घर से भागकर लव मैरिज कर लिया. लेकिन यह बात लड़की के घरवालों को नागवार गुजरी. लड़की के पिता ने प्रेमी और अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका ने परिजनों के मर्जी खिलाफ घर से भागकर दोनों ने शादी कर ली थी. इस बात लड़की के घरवाले अधिक नाराज थे. एसएसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने बताया कि राशिद नाम के लड़के ने तीन महीने पहले नाजिया खान से प्रेम विवाह किया था. युवती के परिवार वाले इस रिश्ते से खफा थे. लड़की के पिता ने राशिद को बात करने के लिए बुलाया था. जैसे ही दोनों गए तो दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

इंटर की छात्रा थी प्रेमिका

पुलिस ने बताया कि प्रेमी राशिद बाजपुर में एक दुकान पर काम करता था, वही प्रेमिका नाजिया इंटर की छात्रा थी. दोनों मे कई एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों तीन पहले भागकर शादी कर ली और किराया का मकान लेकर रहने लगे. लेकिन लड़की के परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या में 315 बोर के तमंचों से गोली मारी गई है. हत्या के बाद लड़की का पिता फरार है.