PURNEA: पूर्णिया में एक कलयुगी पत्नी ने पति की हत्या कर दी। उसने खुद के सुहाग को ही उजाड़ दिया। घटना मधुबनी थाना के मेहता चौक की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान हार्डवेयर कारोबारी प्रदीप मेहता के रूप में हुई है। उनके चचेरे भाई रजनीश ने बताया कि प्रदीप की पत्नी सितम सिंह का नितेश नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था।
इसी वजह से सितम सिंह ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहले लोहे की रॉड से पीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पति को अपनी पत्नी पर पहले से ही शक था लेकिन जब भी पति बोलता था तब उल्टे पत्नी झगड़ने लगती थी। पत्नी की हरकतों से तंग आकर उसने घर में सीसीटीवी भी लगाया था लेकिन पत्नी को जब पता चला की घर में सीसीटीवी लगाया गया है तो उसने हटवा दिया।
सीसीटीवी घर से हटाने के बाद पत्नी अपने प्रेमी ने मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया। मधुबनी थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी नौकरानी इस घटना की चश्मदीद गवाह है। उन्होंने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर प्रदीप की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।