AURANGABAD: औरंगाबाद में एक प्रेमी जोड़े ने बिना लग्न के मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन मां-बाप के मर्जी के बगैर दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। मंदिर में हुई शादी को कानूनी जामा पहनाने के लिए दोनों ने कोर्ट जाकर शपथपत्र भी बनवाया। इलाके में इस शादी की चर्चा खूब हो रही है। मामला औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के चिरैला और चिरैली गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार लड़का चिरैला का रहने वाला है और लड़की चिरैली गांव की रहने वाली है। चिरैला टोला निवासी प्रवीण पास के ही चिरैली गांव की रानी के बीच प्रेम-प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। प्रवीण और रानी ने अपने माता-पिता के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन दोनों के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए।
परिजनों ने जब शादी से इनकार किया तब दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। बिना लग्न मुहूर्त के मंदिर में हुई शादी चर्चा का विषय़ बन गया। मंदिर में शादी के बाद दोनों औरंगाबाद कोर्ट गये जहां इस शादी को कानूनी जामा पहनाने के लिए शपथ पत्र तैयार कराया।