प्रेम प्रसंग में लड़के ने किया सुसाइड, गर्लफ्रेंड के घरवालों ने मारपीट के बाद चटवाया था थूक

प्रेम प्रसंग में लड़के ने किया सुसाइड, गर्लफ्रेंड के घरवालों ने मारपीट के बाद चटवाया था थूक

KAIMUR : कैमूर जिले के भभुआ में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा बाजार लड़के के साथ उसकी प्रेमिका के घरवालों ने खूब मारपीट की और पंचायत में जबरन थूक चाटने के लिए उसे मजबूर किया, जिसके बाद आहत होकर लड़के ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान हाटा गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता के बेटे 22 वर्षीय शिवशंकर गुप्ता के रूप में की गई है. 


उसका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद छानबीन की जा रही है. मृतक के पिता ने प्रेमिका के घरवालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा जिस लड़की से प्यार करता था, वह उससे चार हजार रुपयों की मांग कर रही थी. चार हजार रुपया नहीं देने पर लड़की उसके बेटे से मोबाइल छिनकर ले गई. 24 दिसंबर को उसका बेटा अपना मोबाइल मांगने के लिए लड़की के घर गया. उसी समय लड़की के पिता और उसके तीनों भाइयों ने शिवशंकर के साथ बुरी तरह से मारपीट की. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया तो आसपास के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझौता कराने का प्रयास किया. 


सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझौता के लिए दोनों पक्षों को बुलाया और बातचीत शुरू हुई. इसी बीच लड़के से माफी मंगवाते हुए थूक भी चटवाया गया. मृतक के पिता ने बताया कि समाज में थूक चटवाने और लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट किए जाने से प्रताड़ित होकर उसके बेटे शिवशंकर ने खुदकुशी की है. पिता ने आरोप लगाया कि लड़की, उसके माता-पिता और पंचायत के दो अन्य लोग उसके बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार थे. इधर पिता के बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. लड़की के घरवालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.