ड्यूटी छोड़ थाने में शराब पी रहा था दारोगा, DIG ने किया सस्पेंड

ड्यूटी छोड़ थाने में शराब पी रहा था दारोगा, DIG ने किया सस्पेंड

DESK: बिहार के बाद यूपी के ही दारोगा सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं. कभी थाने में पीड़िता से डांस करने की बात करते हैं तो कभी कपड़ा फाड़कर थाना आने की बात करते हैं. दारोगा अपने हरकतों से पुलिस महकमे को बदनाम करते हैं. यूपी का एक दारोगा का ड्यूटी छोड़ थाने में ही शराब की महफिल जमा हुए था. इसका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. 

डीआईजी ने कर दिया सस्पेंड

प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में तैनात दारोगा थाने के अंदर ड्यूटी छोड़कर शराब पी रहा था. इस दौरान थाने के ही किसी स्टाफ ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वायरल वीडियो डीआईजी के पास पहुंच गया. जिसके डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. यही नहीं डीआईडी ने जांच का आदेश दे दिया है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा रजनीश सिंह थाने के पीछे शराब पी रहा है. वह शराब के नशे में मस्त है. दारोगा को ड्यूटी की चिंता नहीं है. वह कभी शराब तो कभी बीयर की महफिल सजाते थे. बता दें कि इसे पहले कानपुर में भी एक थानेदार का थाने में शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उससे भी सस्पेंड कर दिया गया था. आपराधियों के साथ साठगांठ को लेकर कानपुर के पुलिसकर्मी पहले ही बदनाम हो चुके है.