गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Apr 2021 12:05:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश में लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए लगातार दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर वापस से अपने घर लौट रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र हो या गुजरात, हरियाणा, दिल्ली सभी राज्यों में काम करने वाले बिहारी मजदूर वापस अपने घर को आ रहे हैं। इन मजदूरों को ऐसा लगता है कि अगर इस बार भी कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा तो उनके लिए स्थिति बेहद खराब हो जाएंगी। पिछले लॉकडाउन का अनुभव बेहद खट्टा होने के कारण इस बार यह मजदूर समय रहते अपने गांव पहुंच जाना चाहते हैं।
प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर नीतीश सरकार भी अभी से सक्रिय हो गई है। सरकार ने बिहार में हर जरूरतमंद को काम दिलाने का फैसला किया है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर रखा है। विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि हम बिहार वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को तत्काल जॉब कार्ड बनाकर देने को तैयार हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जरूरतमंदों को 2 दिन के अंदर जॉब कार्ड मुहैया कराया जाए। इसके बाद उन्हें मनरेगा के तहत तक काम भी मुहैया कराया जाएगा।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिहार से बाहर अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूरों की वापसी को लेकर हम पूरी तैयारी के साथ बैठे हैं। विभाग ने इसके लिए हर स्तर पर दिशा-निर्देश से जारी कर रखा है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले जो मजदूर अगर काम करना चाहेंगे उन्हें मनरेगा के तहत काम मुहैया कराया जाएगा। मनरेगा के तहत साल में 100 दिन काम की गारंटी सरकार की तरफ से मुहैया कराई जाती है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत अगर किसी को मांगने पर भी काम नहीं मिलता है तो इस संबंध में दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई भी करेगी।