प्रवासी मजदूरों पर भड़के JDU विधायक, बोले... अपने बाप से मांगों रोजगार, देखिए वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 May 2020 03:21:02 PM IST

प्रवासी मजदूरों पर भड़के JDU विधायक, बोले... अपने बाप से मांगों रोजगार, देखिए वीडियो

- फ़ोटो

PATNA:  जेडीयू विधायक क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान मजदूरों ने शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी से रोजगार मांगा. कहा कि अगर आप हमलोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे तो बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जिसके बाद विधायक भड़क गए और कहा कि रोजगार तुमको पैदा करने वाले अपने बाप से मांगों. 


बताया जा रहा है कि विधायक किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान ही वह प्रवासी मजदूरों ने उससे कई सवाल कर डाला. प्रवासी मजदूरों का सवाल इतना कड़वा था कि विधायक भड़क गए. नसीहत देने के साथ-साथ कहा कि जो तुमको पैदा किया है वह तुमको रोजगार दिया है. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि अगर क्षेत्र का विकास करते तो हमलोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता. तो विधायक पूछने लगे कि दूसरे जिले के लोग बाहर नहीं जाते हैं तो मजदूरों ने कहा कि कई जिलों में स्थिति ऐसी नहीं है. मजदूर जाते हैं लेकिन शेखपुरा इतना मजदूर नहीं जाते हैं.

नीतीश कर रहे बात, विधायक कर रहे दुर्व्यवहार

विधायक से इस वायरल वीडियो के बारे में जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर नहीं लगा. जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. बता दें कि सीएम खुद प्रवासी मजदूरों से बात कर उनकी समस्या को जान रहे हैं. उनका हालचाल जान रहे हैं. वही जेडीयू विधायक क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर प्रवासी मजदूरों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं.