DESK : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रवासी मजदूरों से भरी बस के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिकमगढ़ और छत्तरपुर से एक बस निकली थी. इसमें प्रवासी मजदूर सवार थे. एमपी के ग्वालियर जिले के जोरासी में बस का एक्सीडेंट हो गया और बस पलट गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. बस अड्डों पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर घर वापस जाने के लिए उमड़ पड़े हैं. आनंद विहार बस अड्डे पर खूब भीड़ दिखाई दे रही है और गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से यूपी और बिहार जाने वाली बसें पूरी भरकर जा रही हैं. जिसकी वजह से कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.