PK को लेकर शिवानंद ने कहा- टकराने से डरते हैं नीतीश, विरोध करने वाले को निकाल दिए बाहर

PK को लेकर शिवानंद ने कहा- टकराने से डरते हैं नीतीश, विरोध करने वाले को निकाल दिए बाहर

PATNA:  जेडीयू से प्रशांत किशोर के निकाले जाने के बाद आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. कहा कि नीतीश कुमार को टकराने से डर लगता हैं. इसलिए पार्टी में जो विरोध करता है उसको वह निकाल देते हैं.

पार्टी का बताया था भविष्य

शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को याद दिलाया है कि जब वह प्रशांत किशोर को जदयू में लाए थे तो कहा था कि प्रशांत पार्टी के भविष्य हैं. लेकिन उनको निकाल दिए. पवन वर्मा को भी नीतीश ही पार्टी में लाए थे लेकिन उनको भी निकाल बाहर का रास्ता दिखा दिए. 

विरोध करने वाला जेडीयू में नहीं रह सकता

शिवानंद ने कहा कहा कि यह स्पष्ट रूप से पार्टी के चरित्र को दर्शाता है कि जेडीयू में अगर किसी का विचार नीतीश कुमार से नहीं मिलता है तो वह नहीं रह सकता है. बता दें कि जदयू ने आज प्रशांत और पवन वर्मा को पार्टी से निकाला दिया है. ये दोनों नेता एनआरसी और सीएए को लेकर नीतीश कुमार पर पिछले कई दिनों से हमला कर रहे थे. जिसके बाद जदयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.