1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 11:17:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : CAA के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह पर जवाबी हमला बोला है। PK ने कहा है कि दिल्ली में ईवीएम का बटन प्यार से दबेगा और जोर का झटका धीरे से लगेगा। प्रशांत किशोर ने कहा है कि दिल्ली की जनता आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े इसके लिए वोट करने वाली है।
8 फ़रवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 27, 2020
Justice, Liberty, Equality & Fraternity 🇮🇳
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि दिल्ली के लोग ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबा है कि शाहीनबाग में धरने पर बैठने वालों को करंट का झटका लग जाए। अमिता के इस बयान के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएए को लेकर राजनीति गरमा गई है। शाह के इसी बयान पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है।