ब्रेकिंग न्यूज़

Corruption in Bihar : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर आय से अधिक संपत्ति का केस, करोड़ों की संपत्ति और नोट बरामद Bihar Assembly Elections 2025: क्या मुस्लिम वोट बैंक पर अब भी RJD का है वर्चस्व? आंकड़े बताते हैं सच; जानिए... Bihar News: आजादी के बाद पहली बार बिहार के इस जिले में पहुंचेगी ट्रेन, तैयारी शुरू.. BIHAR CRIME : बिहार से शुरू होगी दो अमृत भारत ट्रेनें, टाइम टेबल जारी; वंदे भारत एक्सप्रेस Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक बहाली में धांधली! अब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, मुश्किलों में ACS! Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भीषण बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट.. Bihar News: राजगीर से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन, त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत BIHAR ELECTION : Bihar News: जन्म लेते ही प्रशांत किशोर ने नर्स की अंगूठी गायब कर दी थी! बक्सरवासियों ने BJP सांसद संजय जायसवाल को दी है यह जानकारी, क्या है मामला..... Nepal Political Crisis: नेपाल में आधी रात को पलटी सियासी बाजी, सुशीला कार्की बन सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश

प्रशांत किशोर पर RJD में तकरार जारी, जगदानंद बोले-गंदी नाली का कीड़ा नहीं कहा लेकिन पार्टी में PK बर्दाश्त नहीं, रघुवंश बोले-स्वागत है

1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 03:11:58 PM IST

प्रशांत किशोर पर RJD में तकरार जारी, जगदानंद बोले-गंदी नाली का कीड़ा नहीं कहा लेकिन पार्टी में PK बर्दाश्त नहीं, रघुवंश बोले-स्वागत है

- फ़ोटो

PATNA: जेडीयू से निकाले गये प्रशांत किशोर ने भले ही RJD का दामन थामने की कोई इच्छा नहीं जतायी हो लेकिन लालू प्रसाद यादव के सियासी कुनबे में PK को लेकर भारी घमासान जारी है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज फिर कहा कि पार्टी में प्रशांत किशोर बर्दाश्त नहीं हैं. वैसे जगदानंद ने ये भी कहा कि उन्होंने PK को गंदी नाली का कीड़ा नहीं कहा था. उधर रघुवंश ने कहा कि बीजेपी का विरोध करने वाले हर नेता का RJD में स्वागत है.


अब जगदानंद-ऱघुवंश में PK पर घमासान

आरजेडी ऑफिस में आज जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा जैसे लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है. वे बीजेपी की उन्हीं नीतियों का विरोध कर रहे हैं जिसका आरजेडी शुरू से ही विरोध करती आ रही है. ऐसे में वे प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का समर्थन करते हैं. रघुवंश सिंह ने कहा कि दोनों को पार्टी में शामिल करना है या नहीं इस पर पार्टी विचार करेगी.


लेकिन जगदानंद सिंह के तेवर वही थे जो कल उन्होंने दिखाये थे. हालांकि जगदानंद सिंह ने ये जरूर कहा कि उन्होंने प्रशांत किशोर को गंदी नाली का कीड़ा नहीं कहा था. जगदानंद सिंह बोले “ मैंने नहीं कहा कि प्रशांत किशोर गंदी नाली के कीड़े हैं. अगर किसी के पास मेरा बयान हो तो दिखायें. लेकिन प्रशांत किशोर जेड़ीयू के लिए पोस्टर तैयार करवा रहे थे जिसमें लालू यादव और आरजेडी के बारे में गंदी बातें की गयी थीं. तब मैंने कहा था कि गंदे लोग ही ऐसी गंदी बातें कह सकते हैं.”


जगदानंद यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा “गंदगी जहां से आती है वो गंदे लोगों का ही स्थान होगा. आप ही बताइये, हमने तो किसी को गिद्ध नहीं कहा. लेकिन जो हमें गिद्ध कहेगा वो गंदा है. अभी भी मैं कह रहा हूं. जो गंदे हैं, गंदे लोगों के साथ हैं, गिद्ध कहने वाले हैं, कभी ऐसा कहने वालों में शरीक रहे हैं मैं उन्हें कभी अच्छा नहीं कह सकता हूं.”


जाहिर है जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर का नाम लिये बगैर साफ कर दिया कि आरजेडी PK को गले लगाने नहीं जा रही है. ना ही वे उन्हें अच्छा बताने जा रहे हैं जिन्हें रघुवंश बाबू अच्छा बता रहे हैं. दरअसल प्रशांत किशोर ही नीतीश कुमार के लिए पोस्टर से लेकर नारे गढते रहे हैं. उन पोस्टर और नारों में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर काफी तल्ख टिप्पणियां की जाती रही हैं. जगदानंद सिंह ने बता दिया कि आरजेडी उसे भूलने वाली नहीं है. बाकी रघुवंश प्रसाद सिंह से लेकर तेजप्रताप को जो बोलना हो वो बोलते रहें.