प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी मौका दिया, अवमानना पर सज़ा के पहले बयान पर पुनर्विचार करें

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Aug 2020 08:17:14 PM IST

प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी मौका दिया, अवमानना पर सज़ा के पहले बयान पर पुनर्विचार करें

- फ़ोटो

DELHI : सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में दोषी पाए गए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट ने आखिरी मौका दिया है. कोर्ट ने प्रशांत भूषण से कहा है कि अगर वह अवमानना पर सजा के पहले अपने बयान पर विचार करते हैं तो और उनके प्रति उदारता दिखा सकता है.


प्रशांत भूषण ने अवमानना के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट के सामने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने बयान पर पुनर्विचार के लिए वक्त दिया है. आपको बता दें कि प्रशांत भूषण ने 27 जून को एक विवादित ट्वीट किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की एक तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.


29 जून को चीफ जस्टिस बोबडे की बाइक पर बैठी तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट किया था कि सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में चार पूर्व चीफ जस्टिस को लोकतंत्र की हत्या में हिस्सेदार बताया था.