प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

PURNEA: पूर्णिया के लाइन बाज़ार में जमकर हंगामा हुआ। गुस्सायी भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस के सामने ही अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना लाइन बाज़ार के सीमांचल इमरजेंसी हॉस्पिटल का है। जहां जच्चे-बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। 


बताया जाता है कि पूर्णिया के रानीपतरा निवासी लक्ष्मी देवी को डिलीवरी के लिए लाइन बाज़ार स्थित सीमांचल इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । महिला का चार दिन से इलाज़ चल रहा था जिसमें करीब 3 लाख 50 हज़ार खर्च हो चुका था। परिजनों का आरोप है कि सीमांचल इमरजेंसी हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही ने लक्ष्मी देवी को मौत की नींद सुला दिया। 


परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने मरीज़ के साथ अनदेखी का आरोप अस्पताल के चिकित्सक पर लगाया साथ ही पैसे की उगाही करने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगाया। मरीज को डॉक्टर के बजाय अस्पताल के स्टाफ ही आकर देखा करते थे। मरीज़ से मिलने भी नहीं दिया जाता था और चौथे दिन मरीज की मौत की सूचना मिली।


 आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा और अस्पताल में तोड़फोड़ की। पुलिस के सामने ही ईंट पत्थर से अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। बता दें कि सीमांचल अस्पताल में आज की घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां लापरवाही से मरीज की मौत हो चुकी है। खुद परिजन इससे पहले भी अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप लगा चुके है। बताया जाता है कि इस अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है मरीज का इलाज यहां के स्टाफ ही करते हैं इसके एवज में मनमाना रकम भी वसूलते हैं।