प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव से पूछा: कैसी है लालू जी की तबीयत, मैंने डॉक्टरों से बात की थी

प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव से पूछा: कैसी है लालू जी की तबीयत, मैंने डॉक्टरों से बात की थी

DELHI: देश में जाति के आधार पर जनगणना कराने की मांग को लेकर बिहार के सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा तो प्रधानमंत्री व्यक्तिगत बातचीत करने से भी नहीं चूके. खबर ये आ रही है कि प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद यादव की तबीयत का हाल पूछा. पीएम ये भी बोले की उन्होंने लालू यादव की तबीयत को लेकर डॉक्टरों से बात की थी.



लालू की तबीयत पर चर्चा

बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री बहुत आत्मीयता के साथ सभी लोगों से मिले. तेजस्वी यादव ने उन्होंने पूछा कि अब लालू जी की तबीयत कैसी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लालू जब बीमार थे तो उन्होंने डॉक्टरों से बात कर उनके बारे में जानकारी ली थी. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को लालू यादव की तबीयत के बारे में जानकारी दी. तेजस्वी ने बताया कि तबीयत पहले से सुधरी है लेकिन अब भी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं.



मुकेश सहनी की चांदी की मछली


बिहार का प्रतिनिधिमंडल लगभग 45 मिनट तक प्रधानमंत्री के साथ रहा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री को चांदी की मछली भेंट की. मुकेश सहनी ने कहा कि मछली को शुभ माना जाता है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री को मछली दी है ताकि बिहार का प्रतिनिधिमंडल जिस मांग को लेकर उनसे मिला है उसका शुभ परिणाम निकले.



बिना ज्ञापन के हुई बातचीत


प्रधानमंत्री से बिहार के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत बगैर किसी ज्ञापन के हुई. बिहार से गये नेताओं ने अपनी बात रखी औऱ प्रधानमंत्री उसे गौर से सुनते रहे. दरअसल जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री से जब नीतीश कुमार ने टाइम मांगा था तो उन्हें एक लंबा पत्र भेजा था. उसी पत्र में वे तमाम बातें लिखी गयी थीं जो बिहार का प्रतिनिधिमंडल उनसे कहना चाहता था. लिहाजा आज कोई नया ज्ञापन नहीं दिया गया. हालांकि कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा कुछ कागजातों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने वे कागजात प्रधानमंत्री को सौंपे.