प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात पहुंचे मुकेश सहनी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात पहुंचे मुकेश सहनी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

DESK:  VIP पार्टी के सुप्रीमो सह बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश का भ्रमण कर रहे हैं। पूरे भारत के निषादों को एकजुट करने के उद्देश से वे दौरे पर निकले हैं। इस दौरान रविवार को मुकेश सहनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात के सूरत पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया


इस दौरान मुकेश सहनी ने गुजरात में रहने वाले निषाद भाईयों को संबोधित किया। इस बात की जानकारी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से मीडिया को दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका उद्धेश्य निषाद जाति को बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में आरक्षण दिलाना है। उनका साफ कहना है कि 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं' 


वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शुरू से ही निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। उत्तरप्रदेश में वीआईपी पार्टी का गठबंधन फिलहाल किसी पार्टी से नहीं हैं। पूरे 165 सीटों पर वीआईपी पार्टी चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश समेत देशभर के निषाद भाइयों एवं बहनों को एकजुट कर उनका विकास करना और जिन राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिला है उनको आरक्षण दिलाना है। मुकेश सहनी आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं। पीएम मोदी के समक्ष अपनी बातें रख चुके हैं।