प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक: अचानक पीएम की गाड़ी के सामने आई महिला, रोक दिया काफिला

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक: अचानक पीएम की गाड़ी के सामने आई महिला, रोक दिया काफिला

RANCHI: बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बिरसा संग्रहालय जाने के दौरान एक महिला अचानक पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ गई। इस घटना के बाद पीएम का काफिला थोड़ी देर के लिए रूक गया। 


दरअसल, बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा संग्रहालय जा रहे थे। इसी दौरान रेडियम रोड के पास अचानक एक महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ गयी। इस घटना के बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में महिला को वहां से हटाया और काफिले को रवाना कराया।


इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रेडियम रोड का बताया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने 7200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। वहीं उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त जारी की। इस मौके परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।