Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना Tej Pratap Yadav Controversy: तेजप्रताप के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, बताया धन्यवाद का पात्र; लालू से की यह अपील सोने के हार की मांग को लेकर टूटी शादी, दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला, खाली हाथ लौटी बारात
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sun, 20 Feb 2022 03:51:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में सभी जिला के अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव पहुंचे हैं. बैठक में तेजस्वी यादव भी पहुंचे और युवा राजद नेताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने मंच से राजद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरा साथ ही कई मैसेज भी दिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी समय बाद युवा राजद नेताओं से मुलाकात हो रही है. चुनाव के समय युवा राजद ने काफी संघर्ष किया था. चुनाव में हमारा मुद्दा भी बेरोगारी को दूर करने का था. बेरोजगार आज युवा है. डिग्री है पर नौकरी नहीं है. बिहार के युवाओं ने राजद का साथ दिया. मौजूदा सरकार ने एक दो सीट में गड़बड़ी कर राजद को सत्ता से बाहर कर दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा राजद का 10 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है. मुझे विश्वास है युवा राजद यह काम कर लेगा. युवा राजद को उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. नौकरी के दरवाजे बंद कर दिए गये हैं. युवाओं में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है. मोदी के साथ खड़े युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एमएलसी सीट बंटवारे में जाति को लेकर उठ रहे सवाल पर भी जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के साथ सभी लोगों को जोड़ना बहुत जरूरी है.
जब तक हम लोगों को जिदेंगे नहीं तब तक राजद जीतेगा नहीं. पार्टी में सब को साथ लेकर चलना होगा. सिर्फ M Y की बात नहीं करनी है. सभी को साथ लेकर चलना है. इस बार मुस्लिम-यादव समीकरण (MY) पर जोर देने की बजाय टिकट देने में सवर्णों को खासी तरजीह दी है. ये आरजेडी का बिल्कुल नया स्वरूप है. जिसमें 'एमवाई' की जगह सवर्ण और दलितों को साधने की कोशिश हो रही है. अबतक जिन 23 सीटों के लिए आरजेडी ने उम्मीदवारों ने नाम तय किए हैं, उनमें 5 भूमिहार, 4 राजपूत और एक ब्राह्मण जाति से हैं.
साथ ही तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे पर कुछ लोगों की नाराजगी पर भी साह कह दिया है कि सीट बंटवारे में नाराजगी न दिखाएं. पार्टी सब को देख कर चल रहा है. पार्टी को मजबूत करने के लिए नेतृत्व हमेशा बदलते रहना चाहिए. जो पार्टी में मेहनत करेगा उसको पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. बता दें कि नवादा में श्रवण कुशवाहा को एमएलसी उम्मीदवार बनाते ही राजद में बगावत शुरू हो गया. जिला राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव ने एक पत्र जारी कर पद से इस्तीफा दे दिया है. महेंद्र यादव आठ सालों से लगातार अध्यक्ष पद पर बने हुए थे. श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाते ही इस्तीफा दे दिया. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने संदेश दिया है.