पुल से नदी में गिरी कार, ग्रामीण विभाग के अकाउंटेंट की मौत

पुल से नदी में गिरी कार, ग्रामीण विभाग के अकाउंटेंट की मौत

GAYA: चेरकी-शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित पुल से एक कार अचानक नदी में गिर गई। नदी में गिरे मारुति 800 कार में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है। जो ग्रामीण विभाग शेरघाटी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। नदी में गिरी कार पर नजर पड़ते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो सीटों के बीच गाड़ी को ड्राइव कर रहे व्यक्ति की गर्दन फंसी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लिया। वही क्रेन के जरिए कार को नदी से निकाला गया। कार पर झारखंड का रजिस्ट्रेशन नंबर है। कार से मिले डॉक्यूमेन्ट्स के आधार पर मृतक का नाम पंकज कुमार सिंह है जो ग्राामीण विभाग में अकाउंटेंट थे। 


बताया जाता है कि पुल पर रेलिंग नहीं होने की वजह से अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है। रेलिंग बनाए जाने की मांग ग्रामीण कई दिनों से कर रहे हैं। इसे लेकर चंदौती प्रखंड कार्यालय और बीडीओ को भी लिखित शिकायत की गयी है लेकिन अब तक पुल पर रेलिंग नहीं बनाया गया। जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है।