पुलिस बैरक में थानाध्यक्ष के सामने शराब पीते दो पुलिसवाले का वीडियो वायरल, वीडियो मे रिकॉर्ड बातचीत खोल रही सूबे में शराबबंदी की पोल

SAMASTIPUR: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे हर दिन दावा करते है कि सूबे में पूर्ण रुप से शराबबंदी का दावा करते है. लेकिन इस कानून को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेवारी जिन पुलिस वालों पर है वहीं इसका मखौल उड़ाते नजर आते हैं. 


ताजा मामला समस्तीपुर के हसनपुर जीआरपी बैरक की है. जहां थानाध्यक्ष बैजनाथ सिंह के सामने थाने में पोस्टेड पुलिसवालों का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ है. 


वायरल वीडियो दुर्गा पूजा के मौके का बताया जा रहा है. किसी ने चुपके से यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. वीडियो में दिखता है कि एक टेबल पर टीशर्ट और पायजामा पहने रेल सिपाही मनोज कुमार और सिपाही नागमणि खाना खाते हुए शराब भी पी रहा है. बैरक में ही हसनपुर के रेल थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह भी लेटे हुए और शराब की ही बात वहां हो रही है. इसी दरम्यान शराब के अवैध कारोबार और रेल पुलिस तक कमीशन पहुंचने की भी बात होती है. 


सबसे आश्चर्य की बात यह है कि थानाध्यक्ष के सामने सिपाही बिना कोई डर भय के आराम से बातचीत करते हुए शराब की बोतल निकालता है, पैक बनाता है और पीता है. वीडियो में पुलिस बैरक में कई अन्य लोग भी बैठे दिख रहे हैं लेकिन किसी ने भी सिपाही को शराब पीने से मना नहीं किया, जबकि शराब को लेकर सरकार के नियम पर तरह-तरह की चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.