DESK : प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. अपने आशिक को लेकर महिला थाने पहुंची एक प्रेमिका पुलिसवालों से गुहार लगाई कि उसकी शादी प्रेमी के साथ करा दी जाये. लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. लड़की की परेशानी को समझते हुए पुलिसवालों ने महिला थाने में ही दोनों की शादी करा दी.
घटना लखनऊ शहर के महिला पुलिस स्टेशन की है. जहां 8 साल का पुराना रिलेशनशिप थाने में आकर परवान चढ़ा. थाने में ही पुलिसवालों की मदद से एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली. दरअसल महानगर की रहने वाली किरण कनौजिया और बालागंज के मनीष कनौजिया एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों 8 साल से रिलेशनशिप में थे. महिला थाने पहुंचकर दोनों ने शादी की गुहार लगाई.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देश पर लखनऊ पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका की बड़ी मदद की. कमिश्नर के कारण ही दोनों की लव स्टोरी सफल हो पाई. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक किरण कनौजिया बीटेक की छात्रा हैं तो ग्रेजुएट मनीष प्राइवेट नौकरी के साथ पढ़ाई कर रहा है. बालागंज निवासी मनीष को करीब आठ वर्ष पहले अपने ननिहाल महानगर आने-जाने के दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाली किरण से प्रेम हो गया था. विवाह की बात भी चलाई गई, लेकिन किरण के परिवार वाले इस रिश्ते पर राजी नहीं थे.
मनीष तो किरण से ही विवाह करने की जिद पर अड़ा था. किरण के परिवार ने मनीष के खिलाफ लखनऊ के महिला थाने में अर्जी भी दे रखी थी. लेकिन कमिश्नर तक जब यह मामला पहुंचा, तो स्टोरी ही बदल गई. महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर शारदा चौधरी ने दोनों की कहानी सुनी. दोनों से बात करने के बाद इंस्पेक्टर ने इस पर किरण और मनीष के परिवारों को भी थाने बुलाया. महिला थाना इंस्पेक्टर ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और दोनों परिवारों की सहमति से विवाद को सुलझाया गया और थाना परिसर में ही किरण मनीष की शादी करवा दी गई.