ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

परिवार परामर्श केंद्र में सुलह के बाद भी नहीं माने ससुरालवाले, दहेज की खातिर कर दी बहू की पिटाई, हालत गंभीर

परिवार परामर्श केंद्र में सुलह के बाद भी नहीं माने ससुरालवाले, दहेज की खातिर कर दी बहू की पिटाई, हालत गंभीर

26-Jul-2021 04:24 PM

Reported By: Tahsin Ali

PURNEA: दहेज जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद दहेजलोभी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया में सामने आया है जहां दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने मिलकर एक विवाहिता की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पीड़िता का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता के परिजनों ने ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। कटिहार टाउन थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की गयी है। पीड़िता के परिजनों ने ससुरालवालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।



पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा सुलह कराए जाने के बाद भी ससुरालवाले नहीं माने और दहेज की खातिर बहू की जमकर पिटाई कर दी।  जिससे विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता सदर थाना क्षेत्र के मोहनकुंडा निवासी मो. सैदुल की पुत्री नरगिस खातून है।



पीड़िता के पिता मो. सैदुल ने बताया कि दहेज को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में मामला चल रहा था। 2 दिन पूर्व ही पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के बीच सुलह करायी गयी। पति-पत्नी को भी समझाया गया। जिसके बाद विवाहिता को खुशी-खुशी उसके ससुराल कटिहार भेजा गया। कटिहार के टाउन थाना क्षेत्र के रामपारा निवासी मो. इब्राहिम के बेटे मो.एजाज के साथ नरगिस को भेजा गया।



कटिहार पहुंचते ही ससुरालवाले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के आदेश को नजरअंदाज कर दिए। ससुरालवाले फिर से दहेज की मांग करने लगे। बीते शुक्रवार की रात बहू नरगिस खातून की ससुरालवालों ने दहेज को लेकर पिटाई कर दी। पिटाई से नरगिस बुरी तरह घायल हो गयी। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए ससुरालवालों ने नरगिस को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया।



जिसके बाद नरगिस के हॉस्पिटल में एडमिट कराए जाने की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों को यह बताया गया की आपकी बेटी बाइक से गिरकर घायल हो गयी है। सूचना मिलते ही नरगिस के परिवारवाले पूर्णिया से कटिहार पहुंचे। जहां अस्पताल में भर्ती नरगिस से जब वे मिले तब देखा की उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे। जिसे देख मायकेवालों को यह समझते देर नहीं लगी की नरगिस की ससुरालवालों ने पिटाई की है।



पीड़िता के परिजनों ने नरगिस के पति एजाज, ससुर इब्राहिम, सास मुन्नी, सज्जाद, इरशाद, नौशाद, सरफराज,अशरफ,अजमेरी पर पिटाई किए जाने का आरोप लगाते हुए कटिहार के टाउन थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी। नरगिस के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि और दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने नरगिस को बुरी तरह पीटा। उसकी ऐसी हालत कर दी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। मायकेवालों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नरगिस के परिजन उसे लेकर पूर्णिया चले गये जहां पूर्णिया सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजन इस मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। 


Editor : Jitendra Vidyarthi