MUNGER : बिहार के मुंगेर से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बिहार के मुंगेर में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक दारोगा का सिर फट गया। पूरबसराय के डीएवी स्कूल में हुई चोरी मामले में पकड़ाए चार नाबालिगों की निशानदेही पर सामान बरामद करने पुलिस टीम मुसहरी पहुंची। इस दौरान आरोपितों के परिजनों व असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें पूरबसराय थाना के अपर थानाध्यक्ष एएसआई संजय आर्यमन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं एएसआई अशरफ हुसैन सहित अन्य पुलिसकर्मी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए।
हमले के बाद पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने बासंती तालाब के पास सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। मामले में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में हुई चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाए चारों नाबालिग ने बताया कि चोरी का सारा सामान मुसहरी के पास बसंती तालाब के पास रखा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने हमला कर दिया। इसे लेकर केस दर्ज की गई। हमले में शामिल लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उग्र भीड़ ने पुलिस अभिरक्षा से एक नाबालिग को भी छुड़ा लिया। बाद में उग्र भीड़ ने दोपहर करीब 1 बजे पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अक्सर पुलिस चोरी के आरोप में उनके बच्चों को उठाकर ले जाती है और पूछताछ के नाम पर बच्चों व महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
इधर, पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि चोरी का सामान बासंती तालाब के पास रखा है। नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस चोरी का सामान बरामद करने बासंती तालाब पहुंची थी। पत्थरबाजी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस 4 नाबालिगों को थाना ले आई। पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उग्र ग्रामीण सड़क जाम कर टायर जला आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया। करने लगे।