पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी जवान को किया अरेस्ट, छेड़खानी का आरोप

पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी जवान को किया अरेस्ट, छेड़खानी का आरोप

DESK : छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने रिटायर्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया है. मामला साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने का है जहां सफदरजंग इलाके में छेड़छाड़ करने के आरोप में 65 वर्षीय आर्मी के रिटायर कैप्टन की गिरफ्तारी हुई है. 


आरोपी सुरेंद्र त्रेहन गाजियाबाद इलाके में रहता है. सुरेंद्र को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने साल 2018 में थाना सफदरजंग में दर्ज छेड़खानी के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया हुआ था. पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र का दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में पेट्रोल पंप है. साल 2018 में इसी पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिलाकर्मी से उसपर छेड़छाड़ का आरोप लगा था. इसी केस में आरोपी फरार चल रहा था.


फिलहाल फतेहपुर बेरी थाने के SHO कुलदीप सिंह की टीम ने सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी छेड़खानी की दो वारदातों को अंजाम दे चुका है. अभी वो नोएडा, कानपुर और नागपुर में सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले भी दो महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे चुका है.