ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम Bihar Election : पटना के एएन कॉलेज वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सुरक्षित, 14 नवंबर को होगी मतगणना; प्रत्याशी भी कर सकेंगे निगरानी

पुलिस ने कॉलगर्ल को 2 लड़के के साथ पकड़ा, गलत काम करते हुए बनवा रही थी अश्लील वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Aug 2020 02:22:32 PM IST

पुलिस ने कॉलगर्ल को 2 लड़के के साथ पकड़ा, गलत काम करते हुए बनवा रही थी अश्लील वीडियो

- फ़ोटो

DESK :  पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का का खुलासा किया है. कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक कॉल गर्ल को 2 लड़कों के साथ पकड़ा है. गिरफ्त लड़की से पूछताछ कर पुलिस पूरे गिरोह के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.


मामला झाँसी शहर के मऊरानीपुर इलाके का है. जहां कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक कॉल गर्ल को 2 लड़कों के साथ पकड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अपहरण और फिरौती के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने गई थी. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ये लड़कियां सेक्स रैकेट में भी शामिल हैं. इस सेक्स रैकेट के बारे में बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल ये लड़कियां अपने लोगों के साथ अच्छे घराने के लड़कों को जाल में फंसाकर ले जाती थीं. वहां कॉल गर्ल उनके साथ गलत काम करती थीं और चुपके से उसका वीडियो बना लेती थीं. उसी वीडियो के आधार पर बाद में ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम करती थीं.


एसएसपी दिनेश कुमार पी. के आदेश, एएसपी राहुल मिठास के निर्देशन और सीओ अभिषेक राहुल के नेतृत्व में आज कोतवाल संजय गुप्ता को छापेमारी के लिए भेजा गया था. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण के आरोपी महेन्द्र 1 महिला और 4 अन्य लोगों के साथ गुरसराय रोड मऊरानीपुर बाइपास स्थित ओवरब्रिज के पास खड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़लिया. कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि ग्राम एवनी निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामगोपाल कुशवाहा और अरविन्द पुत्र हरिकिशुन अहिरवार के अपहरण का मामला धारा 395ए, 364, 412 में दर्ज हुआ था.


सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह अन्य लोगों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं. बताया कि गिरोह को उन्होंने 2 भागों में बांट रखा है, जिसमें गिरोह का सदस्य पहले किसी से दोस्ती कर उसे घुमाने और मौज-मस्ती के नाम पर किसी अज्ञात स्थान ले जाते थे. यहां गिरोह की महिलाएं पहले से मौजूद रहती थीं. वहां पहुंचते ही गिरोह की महिलाएं लड़कों को पकड़ लेती थीं और अश्लील वीडियो बनाकर पुलिस और परिजनों को दिखाने की धमकी देकर रुपयों की वसूली करती थीं. जब रुपये मिल जाते थे तो वह लोग उसे आपस में बांट लेते थे.