ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

पुलिस ने कॉलगर्ल को 2 लड़के के साथ पकड़ा, गलत काम करते हुए बनवा रही थी अश्लील वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Aug 2020 02:22:32 PM IST

पुलिस ने कॉलगर्ल को 2 लड़के के साथ पकड़ा, गलत काम करते हुए बनवा रही थी अश्लील वीडियो

- फ़ोटो

DESK :  पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का का खुलासा किया है. कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक कॉल गर्ल को 2 लड़कों के साथ पकड़ा है. गिरफ्त लड़की से पूछताछ कर पुलिस पूरे गिरोह के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.


मामला झाँसी शहर के मऊरानीपुर इलाके का है. जहां कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक कॉल गर्ल को 2 लड़कों के साथ पकड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अपहरण और फिरौती के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने गई थी. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ये लड़कियां सेक्स रैकेट में भी शामिल हैं. इस सेक्स रैकेट के बारे में बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल ये लड़कियां अपने लोगों के साथ अच्छे घराने के लड़कों को जाल में फंसाकर ले जाती थीं. वहां कॉल गर्ल उनके साथ गलत काम करती थीं और चुपके से उसका वीडियो बना लेती थीं. उसी वीडियो के आधार पर बाद में ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम करती थीं.


एसएसपी दिनेश कुमार पी. के आदेश, एएसपी राहुल मिठास के निर्देशन और सीओ अभिषेक राहुल के नेतृत्व में आज कोतवाल संजय गुप्ता को छापेमारी के लिए भेजा गया था. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण के आरोपी महेन्द्र 1 महिला और 4 अन्य लोगों के साथ गुरसराय रोड मऊरानीपुर बाइपास स्थित ओवरब्रिज के पास खड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़लिया. कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि ग्राम एवनी निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामगोपाल कुशवाहा और अरविन्द पुत्र हरिकिशुन अहिरवार के अपहरण का मामला धारा 395ए, 364, 412 में दर्ज हुआ था.


सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह अन्य लोगों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं. बताया कि गिरोह को उन्होंने 2 भागों में बांट रखा है, जिसमें गिरोह का सदस्य पहले किसी से दोस्ती कर उसे घुमाने और मौज-मस्ती के नाम पर किसी अज्ञात स्थान ले जाते थे. यहां गिरोह की महिलाएं पहले से मौजूद रहती थीं. वहां पहुंचते ही गिरोह की महिलाएं लड़कों को पकड़ लेती थीं और अश्लील वीडियो बनाकर पुलिस और परिजनों को दिखाने की धमकी देकर रुपयों की वसूली करती थीं. जब रुपये मिल जाते थे तो वह लोग उसे आपस में बांट लेते थे.