LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने एक दशक से ज्यादा समय से फरार चल रहे अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नेटवर्क बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक फैला था. गांजा तस्कर पर कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 5 मामलों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उसकी तलाश थी. आरोपी कुख्यात गांजा तस्कर के साथ 2 और लोगों को पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर की पहचान रोशन सिंह के तौर पर की गई है. उसे जिले के ही जैतपुर गांव में स्थित ईंट के भट्ठे से गिरफ्तार किया गया. इनके पास अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. तस्कर की तलाश सिर्फ पुलिस को ही नहीं, बल्कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को भी थी. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद नशे के काले धंधे में संलिप्त अन्य तस्करों के बारे में भी पता चलने की उम्मीद है.
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि रोशन सिंह एक दशक से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर बड़हिया पुलिस ने उसको उसके गांव जैतपुर से 2 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. रोशन सिंह के पास से एक पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. रोशन सिंह पर बड़हिया थाना में कुल 9 मामले दर्ज हैं. पटना और गुवाहाटी में भी एनसीबी ने रोशन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था. पूर्व में तस्कर रोशन सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था.