ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

पटना में पुलिस की वर्दी में घुम रहे ठग, नाला रोड की एक महिला हुई शिकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 May 2023 08:27:19 PM IST

 पटना में पुलिस की वर्दी में घुम रहे ठग, नाला रोड की एक महिला हुई शिकार

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में इन दिनों एक ऐसा ठग गिरोह काम कर रहा है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को चूना लगा रहा है। ऐसे ठग से बचकर रहिये ये आपकों राह चलते कही भी मिल जाएंगे। ठगी का मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां शातिर ठग पुलिस की वर्दी में था। जिसने बड़े ही सफाई से एक महिला के गहने उतरवा दिये फिर महिला के आभूषण को पलक झपकते ही गायब कर दिया। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक वो नौ दो ग्यारह हो गया। 


आप सोच रहे होंगे कि आखिर महिला से ठगी कैसे की गयी। बता दें कि 56 वर्षीय रजनी मित्तल जो पटना के नाला रोड की रहने वाली है। वो इस गिरोह का शिकार हुई। रजनी मित्तल किसी काम को लेकर घर से निकली थी। तभी तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में रोका। जिसमें एक युवक पुलिस की वर्दी में था। वर्दी को देख युवक को रजनी पुलिस समझ रूक गयी। जब रोके जाने का कारण पूछा गया तब वर्दी पहने युवक ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। इसलिए हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। जिस इलाके से आप गुजर रही हैं इस इलाके में लूट और छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही है। इसलिए आपने जो भी ज्वेलरी पहना है उसे बैग में रख लीजिए।


युवकों की बातें सुनकर महिला को भी लगा कि बात तो सही कह रहा है। तीनों युवकों के झांसे में आने के बाद रजनी ने गले में पड़ी सोने की चेन और हाथ की अंगूठी खोल दिया। तब युवकों ने उन्हें एक रुमाल दिया कि इसमें रख लीजिए। महिला ने रुमाल में लपेटकर ज्वेलरी को अपने बैंग में रख लिया। लेकिन रजनी को कुछ गड़बड़ लगने लगा। उसे शक होने लगा कि कही उनके साथ ठगी तो नहीं हुई। जब थैले में रूमाल की पोटली को खोलकर देखा तो जो गहने रखे थे वो गायब मिले। जिसके बाद घबराकर महिला ने पति को फोन किया और पूरी घटना की जानकारी दी। 


जिसके बाद मौके पर पहुंचे पति के साथ रजनी कदमकुआं थाने पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी। पुलिस की वर्दी में ठगी की घटना सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया लेकिन किसी भी कैमरे में ठगों की तस्वीर कैद नहीं हुई। जाहिर सी बात है कि ठगी करने वाले युवक शातिर और पेशेवर अपराधी हैं। वे ठगी का काम सीसीटीवी से बचकर कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।