ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

पुलिस की शिकायत लेकर JDU के दरबार में पहुंचा था ऑटो चालक, नीतीश के मंत्री ने नहीं सुनी गुहार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Nov 2022 04:54:56 PM IST

पुलिस की शिकायत लेकर JDU के दरबार में पहुंचा था ऑटो चालक, नीतीश के मंत्री ने नहीं सुनी गुहार

- फ़ोटो

PATNA: पुलिस की पिटाई से आहत एक ऑटो चालक ने आज जेडीयू के दावों की पोल खोलकर रख दी। पीड़ित ऑटो चालक अपनी शिकायत लेकर प्रदेश जेडीयू कार्यालय में पहुंचा था। जेडीयू कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में गुहार लगाने के बावजूद उसकी बात को नहीं सुना गया।बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जनता दरबार में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायत सुन रहे थे। अशोक चौधरी ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि उन्होंने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया लेकिन ऑटो चालक ने अशोक चौधरी के दावे की पोल खोल दी। पीड़ित ऑटो चालक रो रोकर अपनी व्यथा सुनाता रहा लेकिन उसे वहां से चलता कर दिया गया।


दरअसल, प्रदेश जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री बने अशोक चौधरी जनता दरबार में आए लोगों की समस्या को सुन रहे थी। इसी दौरान पुलिस की पिटाई से घायल एक ऑटो चालक शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचा। मंत्री के समक्ष उसने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई लेकिन उसे वहां से बैरंग लौटा दिया गया। पीड़ित ऑटो चालक का कहना था कि जब वह ऑटो में सीएनजी भरवाने के लिए रामकृष्णानगर गया था। वहां से लौटने के दौरान रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने उसे पकड़ लिया और शराब पीने की बात कह उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।


जनता दरबार में मंत्री अशोक चौधरी से शिकायत करने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले पर चुप्पी साध लिया। इसके बाद वहां मौजूद पार्टी के अन्य लोगों ने पीड़ित ऑटो चालक को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जनता दरबार से निकलने के बाद वहां मौजूद गार्ड ने भी उसे धकेलकर बाहर जाने को कह दिया। ऑटो चालक ने कहा कि बहुत उम्मीद से वह जेडीयू के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। जनता दरबार से बाहर आने के बाद पीड़ित ऑटो चालक ने रो-रोकर कहा कि मंत्री के सामने उसने अपनी शिकायत रखी लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।


बता दें कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी फोटो के साथ ट्वीट करते हुए यह दावा किया है कि शुक्रवार को जेडीयू के जनता दरबार में जो लेग अपनी शिकायत लेकर आए थे उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया गया है। अशोक चौधरी ने लिखा है कि ‘आपकी मुश्किलों को कम करना और आपकी परेशानियों को दूर करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। जनता दरबार इसका एक सशक्त माध्यम बन गया है, आज पार्टी कार्यलय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से मिला एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण किया’।