PATNA NEWS: पुलिस की सख्ती के बावजूद नहीं सुधर रहे लहरिया कट बाइकर्स, ले ली एक युवक की जान

PATNA NEWS: पुलिस की सख्ती के बावजूद नहीं सुधर रहे लहरिया कट बाइकर्स, ले ली एक युवक की जान

PATNA CITY: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है जहां लहरिया बाइक चलाने वाले बाइकर्स गैंग के सदस्य ने घर के दरवाजे के पास खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइकर्स गैंग का सदस्य बाइक छोड़कर फरार हो गया। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और घायल युवक को इलाज के लिए PMCH भेजा। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इलाके का रहने वाले उत्तम कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है। उधर इलाज के दौरान PMCH में उत्तम की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। 


युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने शव के साथ थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। इस घटना के बाद परिजन यह सवाल कर रहे हैं आखिर उनके बेटे उत्तम का कसूर क्या था? वो तो अपने घर के बाहर खड़ा था किसी ने सोचा तक नहीं था कि आज यह दिन देखना पड़ेगा। पटना में लहरिया कट बाइक चलाने वाले बाईकर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।


अभी दुर्गा पूजा की ही बात ले लीजिए जहां इस दौरान मरीन ड्राइव पर रातभर तेज रफ्तार से बाइक चलाई गयी। इस दौरान परिवार के साथ चलने वाले बाइक सवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाइक की रफ्तार को देख ऐसा लग रहा था मानो इनमें पुलिस का खौफ खत्म हो गया है तभी तो बिना हेलमेट के कई बाइक सवार मरीन ड्राइव से लेकर राजधानी पटना में दुर्गा पूजा मेले के दौरान नजर आए। शायद इन्हें यह लगता होगा कि दुर्गा पूजा में सब जायज है। इसलिए बिना हेलमेट के कई लोग नजर आए। यदि पटना में लगे सीसीटीवी को खंगाला जाए तो बिना हेलमेट लगाए कई लोग मिल जाएंगे। वही कई तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते भी नजर आएंगे।