ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

PATNA NEWS: पुलिस की सख्ती के बावजूद नहीं सुधर रहे लहरिया कट बाइकर्स, ले ली एक युवक की जान

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 12 Oct 2024 06:55:09 PM IST

PATNA NEWS: पुलिस की सख्ती के बावजूद नहीं सुधर रहे लहरिया कट बाइकर्स, ले ली एक युवक की जान

- फ़ोटो

PATNA CITY: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है जहां लहरिया बाइक चलाने वाले बाइकर्स गैंग के सदस्य ने घर के दरवाजे के पास खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइकर्स गैंग का सदस्य बाइक छोड़कर फरार हो गया। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और घायल युवक को इलाज के लिए PMCH भेजा। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इलाके का रहने वाले उत्तम कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है। उधर इलाज के दौरान PMCH में उत्तम की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। 


युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने शव के साथ थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। इस घटना के बाद परिजन यह सवाल कर रहे हैं आखिर उनके बेटे उत्तम का कसूर क्या था? वो तो अपने घर के बाहर खड़ा था किसी ने सोचा तक नहीं था कि आज यह दिन देखना पड़ेगा। पटना में लहरिया कट बाइक चलाने वाले बाईकर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।


अभी दुर्गा पूजा की ही बात ले लीजिए जहां इस दौरान मरीन ड्राइव पर रातभर तेज रफ्तार से बाइक चलाई गयी। इस दौरान परिवार के साथ चलने वाले बाइक सवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाइक की रफ्तार को देख ऐसा लग रहा था मानो इनमें पुलिस का खौफ खत्म हो गया है तभी तो बिना हेलमेट के कई बाइक सवार मरीन ड्राइव से लेकर राजधानी पटना में दुर्गा पूजा मेले के दौरान नजर आए। शायद इन्हें यह लगता होगा कि दुर्गा पूजा में सब जायज है। इसलिए बिना हेलमेट के कई लोग नजर आए। यदि पटना में लगे सीसीटीवी को खंगाला जाए तो बिना हेलमेट लगाए कई लोग मिल जाएंगे। वही कई तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते भी नजर आएंगे।