PATNA: एक लाख का इनामी नीरज चौधरी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वो बहन से राखी बंधवाने के लिए रक्षा बंधन पर हाजीपुर स्थित घर पर आया हुआ था तभी इस बात सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। सूचना मिलते ही पटना पुलिस हाजीपुर के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राखी बंधाने आए बदमाश नीरज को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं। नीरज चौधरी पिछले साल से फरार था पुलिस ने उस पर एक लाख रूपये का इनाम रखा था। इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। बताया जाता है कि पिछले साल 15 जून 2023 को नीरज चौधरी समेत 3 कैदियों ने पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी ।
तभी पुलिस कर्मियों के आंख में झंडू बाम लगा दिया और मौके से फरार हो गये। नीरज चौधरी के साथ सोनू शर्मा, सोनू कुमार भी शामिल था। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठने लगे। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी लेकिन किसी का पता नहीं चल सका। जिसके बाद नीरज चौधरी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया।