IPL 2025: प्लेऑफ से ठीक RCB का धाकड़ बल्लेबाज टीम से बाहर? इंग्लैंड जाने को लेकर आया फैसला Bihar Politics: आखिर निषाद को आरक्षण कब मिलेगा? पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले VIP ने पूछे पांच सवाल Bihar Politics: आखिर निषाद को आरक्षण कब मिलेगा? पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले VIP ने पूछे पांच सवाल Bihar News: बिहार की 300 करोड़ से अधिक की योजना को केंद्र की मंजूरी, चुनाव से पहले ये मोदी की सौगात ठेकेदारी के बाद नेतागिरी का सपना..! जहानाबाद से टिकट के लिए गणेश परिक्रमा कर रहे 'परजीवी' नेता, चेहरा चमकाने को पानी की तरह बहा रहे पैसा, पर... Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Bihar Teacher News: छोटी सी बात पर हैवान बना शिक्षक, क्लासरूम में छात्र को जानवरों की तरह पीटा; पिटाई का वीडियो वायरल Bihar Librarian: 2010 के बाद पहली बार बिहार में हाई स्कूल लाइब्रेरियन भर्ती, केवल ऐसे छात्र ही उठा पाएंगे लाभ Patna Zoo: चिड़ियाघर जाने की योजना बनाने वालों सावधान, इतने बजे के बाद एंट्री बंद
1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Jan 2023 12:11:46 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस दौरान कहीं - कहीं से हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक कार और ट्रक की हल्की टक्कर को लेकर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के समीप एक कार सवार तीन युवक ट्रक से कार में हल्की टक्कर के बाद बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे और राहगीरों के साथ-साथ आने जाने वाले सभी लोगों को गाली गलौज करने लगा। इस दौरान ट्रैफिक भी जाम कर दिया गया। जिसके बाद इस घटना की सुचना किसी राहगीर के जरिए ट्रैफिक पुलिस को दी गयी।जिसके बाद 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके कुछ देर बाद ही अहियापुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद ये तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे तभी पुलिस की टीम ने इनलोगों को खदेड़ कर धर दबोचा।
वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए तीन युवक में से एक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात विपिन सिंह के रूप में हुआ है। जिसके पास से पुलिस ने एक लोडेड हथियार भी बरामद किया है। सूत्रों की माने तो कुख्यात विपिन सिंह का शहर के चर्चित कुख्यात अपराधियों से गहरे रिश्ते हैं जिसमें वह पूर्व में भी कई बार जेल भी जा चुका है।
बताते चलें कि, पकड़े गए शातिर विपिन सिंह हाल के दिनों में कांटी थाना इलाके में जमीन कारोबार और अवैध शराब के धंधे में अपना साम्राज्य स्थापित करने में जुटा था। फिलहाल पुलिस की विशेष टीम इन तीनों गहन पूछताछ में जुटी है। इनसे पुराने मामले में भी सवाल किए गए हैं। इसके बाद इनलोगों की निशानदेही पर कई जगहों पर देर रात छापेमारी भी की गई है विपिन सिंह के निशानदेही पर कौन-कौन से साथियों की गिरफ्तारी होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
बहरहाल, कुछ दिनों के लिए काटी इलाके में जमीन कारोबार को लेकर चल रहे टशन पर कुछ राहत जरूर मिलेगी। इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर अहियापुर थानाअध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि कुख्यात अपराधी विपिन सिंह के साथ दो अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की गई है। लोडेड आर्म्स भी बरामद है सभी से पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।