1st Bihar Published by: MUKESH Updated Tue, 20 Jun 2023 03:36:33 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: फर्जी पुलिस बनकर एनएच-27 पर आने-जाने वाली गाड़ियों से वसूली करने वाले 4 शातिरों को गोपालगंज पुलिस ने दबोचा है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेजा गया है। कई दिनों से ये लोग वसूली कर रहे थे जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं हुई। लेकिन किसी ने फोन करके इस बात गुप्त सूचना लोकल पुलिस को दी। जिसके बाद कार्रवाई कर इन शातिरों को दबोचा गया।
बताया जाता है कि गोपालगंज के कुचायकोट थाना इलाके में एनएच 27 पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी चार पुलिस वाले को पकड़ा. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बोलेरो और 5 मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार शातिर अपराधियों की पहचान की गयी है। जो लोगों को पुलिस का रौब दिखाता था और अवैध वसूली करता था।
बरामद बोलेरो में रखे लाठी,डंडे और फर्जी आई कार्ड जब्त किया है। इन शातिरों ने चोरी के बोलेरो पर पुलिस की पोलो लाइट को लगा रखा था। जिसे देखकर लोगों को कभी इन पर शक नहीं होता था कि ये लोग फर्जी पुलिस कर्मी है। लेकिन किसी ने इस बात को लिक कर दी। पुलिस को फोन करके बताया कि एनएच-27 पर फर्जी पुलिस बनकर लोग वसूली कर रहे हैं। फिर क्या था पुलिस की टीम बनाई गयी और इन शातिरों को दबोचा गया। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।