पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झड़प, युवक की मौत के बाद बवाल

पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झड़प, युवक की मौत के बाद बवाल

JEHANABAD :  इस वक्त एक बड़ी खबर जहानाबाद से सामने आ रही है. जहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद बवाल मच गया है. मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. पुलिसवाले मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश जारी है.


घटना जहानाबाद जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां सिकरिया गांव में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. उसकी मौत के बाद घटनास्थल पर बवाल मच गया. मृतक के परिजनों ने पटना-गया एनएच-83 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.


पुलिसवालों और परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई. मृतक के परिजनों ने पुलिस के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बिना घरवालों को सूचना दिए पुलिस उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लेकर अस्पताल चली गई. इसी बात से नाराज घरवालों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.