पटना पुलिस ने डाला रंग में भंग, होटल में चल रही थी शराब पार्टी, तीन गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 12 Jul 2019 07:48:51 AM IST

पटना पुलिस ने डाला रंग में भंग, होटल में चल रही थी शराब पार्टी, तीन गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA : सूबे में शराबबंदी होने के बावजूद भी पटना में देर रात शराब पार्टी मना रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुरुवार की देर रात तक ये लोग आदर्श होटल में शराब के मजे ले रहे थे तभी वहां पुलिस आ धमकी. पुलिस ने इनकी पार्टी में रंग में भंग डाल दिया. पुलिस को देखते ही इन लोगों में हड़कंप मच गया. पूरी घटना कोतवाली थाना इलाके के आदर्श होटल की है. जहां कमरा नंबर 407 में शराब की पार्टी चल रही थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस फौरन होटल पहुंची. आलम यह हुआ कि तीन शराबी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक उनमें से दो व्यक्ति किसी दवा कंपनी के मैनेजर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस को खबर मिली तो पुलिस होटल पहुंची. वहां देखा कि शराब की महफ़िल सजी हुई है. ये लोग शराब के नशे में झूम रहे थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट