1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 07 Jul 2019 08:40:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: होली के बाद पत्नी और बच्ची को गोली मारने वाले आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी पुलिस जवान पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. घटना मार्च महीने की है जब स्पेशल ब्रांच के पुलिस जवान ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और बच्ची के उपर गोली चला दी थी. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई थी. इस घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस जवान फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी जवान की तलाश में काफी दिनों से थी. इस बीच पुलिस को गुप्त जानाकीर मिली की आरोपी जवान जक्कनपुर इलाके में छिपा हुआ है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी.