PATNA: पटना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. यह शातिर प्रेस और पुलिस का धौंस दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. पुलिस ने इसके पास से प्रेस और पुलिस का नकली आईडी भी बरामद किया है.
कदमकुआं पुलिस को मिली सफलता
शहर में बढ़ती ठगी की घटनओं से परेशान पटना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कासिम युसूफ नाम का यह शातिर महाराष्ट्र का रहने वाला है जो ठगी की घटना को अंजाम देकर फौरन उस शहर को छोड़कर दूसरी जगह चला जाता था. इतना ही नहीं यह शातिर ठग एक बार में एक ही सिम का इस्तेमाल करता था और जब भी किसी घटना को अंजाम देना होता था तो यह शातिर नए नंबर का इस्तेमाल करता था.
महाराष्ट्र से जुड़े हैं तार
इसके गैंग में तीन और ठग शामिल हैं. फिलहाल पुलिस इसके साथी तीनों ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कदमकुआं पुलिस ने जानकारी दी है कि काफी कोशिशों के बाद इसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक तरीकों की मदद लेकर इस गैंग का खुलासा किया जा सका और इसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
पटना से राजन की रिपोर्ट