MUZAFFARPUR : बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध पर पुलिस लगाम लगाने की प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या की साजिश रच रहे 5 अपराधियों को धर दबोचा है.
पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना इलाके के कोल्हुवा गांधीनगर की है. जहां लीची बगान में में छुपकर हत्या की साजिश रच रहे 5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि ये अपराधी किसी बड़े आदमी का मर्डर करने वाले हैं. इसलिए एक जगह इकठ्ठा होकर मर्डर का प्लान बना रहे थे. तभी जिला पुलिस की विशेष टीम ने इनको धर दबोचा.
मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट