KAIMUR : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद नशे के शौकीन लोग छुप-छुपाकर पार्टियां कर ही लेते हैं। भभुआ में इसी तरह की पार्टी मना रहे लोगों को हवालात की सैर करनी पड़ी है।
https://www.youtube.com/watch?v=fSCyczqhiSU
कैमूर पुलिस ने भभुआ के एक लॉन में डांसर और शराब के साथ पार्टी मना रहे लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में चूर एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पार्टी में जमकर शराब परोसी जा रही थी और डांसर के साथ लोग जमकर ठुमके लगा रहे थे।
डांसर और शराब के साथ जारी जश्न के बीच पुलिस बिन बुलाए मेहमान के तौर पर पहुंच गई और उसने पार्टी मना रहे लोगों का मिजाज बिगाड़ दिया। पुलिस ने इस शराब पार्टी में शामिल 12 लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ 10 बाइक, एक बोलेरो गाड़ी और 12 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं।