DESK : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए तैयारी करने वालो के लिए अच्छी खबर है. देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए भर्तियां निकाली है. पीएनबी ने विभिन्न विभागों में एमएमजीएस-2 और एमएमजीएस-3 ग्रेड/स्केल पर मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट, pnbindia.in पर जारी किया है.
इन पदों पर आवेदन आज से स्वीकार किया जा रह है. लेकिन आवेदन भरने की आखरी तारीख़ 29 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत 535 स्पेशलिस्ट पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 200 पद मैनेजेर क्रेडिट के हैं, 160 पद मैनेजर (रिस्क), 50 पद सीनियर मैनेजर (क्रेडिट), 40 सीनियर मैनेजर (रिस्क) और 30 मैनेजर (ट्रेजरी), 25 पद मैनेजर (आर्किटेक्ट) और 10 मैनेजेर (इकनोमिक) और (एचआर) और 2 पद मैनेजर (सिविल) के हैं. मैनेजर पद के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 से 35 साल और सीनियर मैनेजर के पद केलिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन भरते समय जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भरना होगा.
👉 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
👉 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें