PATNA : बिहार चुनाव के पहले उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से कई योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इनमें पीएमसीएच की सर्जिकल इमरजेंसी समेत तीन सुविधाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया है कि सर्जिकल इमरजेंसी के अलावा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और डायलिसिस यूनिट की सुविधा का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे।
बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में इन सुविधाओं की शुरुआत से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ बी पी चौधरी के मुताबिक के सर्जिकल इमरजेंसी में चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और एचआईवी मरीजों के लिए अलग से एक ऑपरेशन थिएटर का निर्माण कराया गया है। सेंट्रल इमरजेंसी के नीचे 30 बेड वाली सर्जिकल इमरजेंसी की पूरी यूनिट मॉडर्न तकनीक के साथ बनाई गई है। पीएमसीएच में कॉरपोरेट हॉस्पिटल की इसका पूरा लुक दिया गया है। अगले 3 महीने में 72 बेड वाले मेडिकल इमरजेंसी की शुरुआत ठीक हो जाएगी।
उद्घाटन के पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोमवार को पीएमसीएच का दौरा किया और इन तीनों सुविधाओं की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पीएमसीएच से का स्वरूप राज्य सरकार बदल डालेगी। इस दिशा में इन सुविधाओं की शुरुआत को एक बड़ा कदम माना जा रहा है।